जम्मू-कश्मीरराज्यस्वास्थ्य

जम्मू के रियासी-रामबन में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 10 की मौत

भारी बारिश के कारण घर, गौशाला व स्कूल तक बह गये

जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बल व राहत दल बचाव कार्य में जुटे
LP Live, Jammu: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने और भूस्खलन से दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि सुदूर गांव में एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। इसके अलावा माहोरे के बद्दर गाँव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रामबन जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने और भूस्खलन के कारण अचानक आई बाढ़ में दो मकान और एक विद्यालय बह गए। इस आपदा में एक ही परिवार के सात सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। एक परिवार लापता बताया जा रहा है जिसका पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि घर के मालिक नजीर अहमद, उनकी पत्नी और पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत की आशंका है। वहीं जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र राजगढ़ में बादल फटने से अचानक बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं द्रुबला-गुडग्राम गांव में एक स्कूल भवन के अलावा दो घर और एक गौशाला बह गई। जिला प्रशासन के अनुसार दो लोग लापता बताए गए हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है।

राहत व बचाव कार्य जारी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने उत्तर भारत में बाढ़ राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया है, जिसमें मुख्य रूप से गंभीर रूप से प्रभावित जम्मू और पंजाब क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों ने डेरा बाबा नानक, पठानकोट और अखनूर सेक्टरों में जलमग्न क्षेत्रों से भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों सहित फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए 55 से अधिक उड़ानें भरी हैं। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष एनडीआरएफ टीमों की त्वरित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विमान (सी-130) तैनात किए गए हैं। इस अभियान में पिछले तीन दिनों में इन अभियानों के ज़रिए 215 लोगों को बचाया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में 7,300 किलोग्राम आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाई गई है।

भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 30 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button