जम्मू कश्मीर को मिली 6400 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी पहुंचे नरेन्द्र मोदी
पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जन सैलाब, परिवारवादी राजनेताओं पर बोला तीखा हमला
LP Live, Shrinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कश्मीर घाटी पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में 6400 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर की पहला दौरा है।
श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया, तो वहीं इस दौरान उन्होंने 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने रैली में अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद की सरकारों बोलबाला रहा। धारा 370 हटने के बाद ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका हम सभी को दशकों से इंतजार था। जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।
भारत का मस्तक है जम्मू कश्मीर
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा शीश ही विकास-सम्मान का प्रतीक होता है। उन्होंने लोगों से ‘वेड इन इंडिया’ की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आप बाहर दूसरे देशों में शादी करते हैं, जिससे उस देश की इकोनॉमी मजबूत होती है। इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिवार को प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने राबिया मुस्तफा को नियुक्ति पत्र सौंपा। राबिया के पति कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी एक आतंकी हमले में शहीद हुए थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि तीन दशक तक जिस कश्मीर की घाटी को लहूलुहान किया गया, आज वहां तिरंगा लहरा रहा है। बख्शी स्टेडियम को लेकर कहा कि इस स्टेडियम में 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है और फीफा के मानक के रूप में इसका निर्माण हुआ है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह समेत अनेक नेता शामिल हुए।
धारा 370 के निरस्त होने के बाद बदली तस्वीर
केंद्र की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने इससे पहले फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इसके बाद अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू कश्मीर में विकास की इबारत लिखने का सिलसिला शुरु किया। खास बात ये रही कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले जम्मू कश्मीर में जो पत्थरबाजी की घटनाएं थीं वह पूरी तरह से गायब हो गईं। शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में दो करोड़ से अधिक पर्यटक कश्मीर आए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है। आम आदमी शांतिपूर्ण और बिना डर के जीवन जी रहा है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों के साथ पूरी तरह से एकीकृत करने के ऐतिहासिक फैसले के कारण ही प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 370 सीटों का प्रतीकात्मक लक्ष्य तय किया है।
शंकराचार्य हिल को देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कश्मीर दौरे पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखा। पीएम ने ट्ववीट कर कहा थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने आखिरी बार फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। राजनीतिक विरोधी भी मानते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति देखी गई है।