उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

चार धाम की यात्रा पर रवाना हुई ‘भारत गौरव’ टूरिस्ट ट्रेन

16 रात/17 दिनों के दौरे पर पर्यटकों को कराएगी भारत दर्शन

भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ पहल
LP Live, New Delhi: भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत ‘भारत गौरव’ टूरिस्ट ट्रेन अपनी कई यात्राओं के बाद अब चार धाम की यात्रा पर दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, जो 16 रात व17 दिनों के दौरान यात्रियों को चार धाम की तीर्थ यात्रा कराकर भारत दर्शन कराएगी। इस योजना का उद्देश्य भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है।

भारतीय रेलवे ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2021 में ‘भारत गौरव’ योजना शुरू की थी। अपनी कई यात्राओं के बाद गुरुवार को को ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात्रि नौ बजे रवाना हुई, जो 16 रात व17 दिनों के सफर के दौरान पर्यटकों व श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, जोशीमठ, बद्रीनाथ, वाराणसी, पुरी, रामेश्वरम, मदुरै, हम्पी, नासिक और द्वारका भ्रमण कराएगी। इस ट्रेन में यात्री हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी और मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेन में चढ़ सकेंगे। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के अलावा इस टूरिस्ट ट्रेन में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति दी गई है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण, रेलवे ने आदिशंकराचार्य द्वारा निर्दिष्ट प्रतिष्ठित चार धार्मिक स्थलों को कवर करने के लिए भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से एक और विशेष रूप से डिजाइन की गई यात्रा ‘चार धाम यात्रा’ संचालित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत भारत गौरव’ एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 16 रातों और 17 दिनों में भारत के बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण), द्वारकाधीश (पश्चिम) और अन्य लोकप्रिय स्थलों की यात्रा कराएगी।

ट्रेन में तमाम सुविधाएं
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि भारत गौरव’ एसी टूरिस्ट ट्रेन आधुनिक डीलक्स एसी ट्रेन में दो शानदार रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, कोचों में शॉवर क्यूब्स, सेंसर-आधारित शौचालय सुविधाएं, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी की सुविधा है। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां और प्रत्येक कोच के लिए अलग सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button