उत्तर प्रदेशदेशराजनीति

गोरखपुर से लखनऊ तक शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

जोधपुर-(अहमदाबाद) साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी किया रवाना
LP Live, Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वाया अयोध्या, लखनऊ तक चलने वाली नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उन्होंने जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। पीएम ने यह राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प वाली पुनर्विकास परियोजना का भी शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का मॉडल का अवलोकन करने के बाद रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में गये, जहां बैठक बच्चों के साथ बातचीत की और क्रू मेंबर्स को शुभकामनाएं देते हुए इंजन का जायजा भी लिया। इस मौके पर समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल, चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल लोहाटी, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण
गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करेगी। अत्याधुनिकता के साथ स्टेशन स्थानीय विरासत प्रतीकों का भी प्रतिनिधि होगा। नए स्टेशन भवन में गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस की झलक भी दिखेगी। इसमें मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का प्रावधान किया गया है। पुनर्विकास परियोजना में स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाले रूफ प्लाजा, फूड आउटलेट, प्रतीक्षालय, एटीएम और बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया का भी इंतजाम होगा। आधुनिक ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट में इसका निर्माण होगा और इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी।

शिव पुराण पुस्तक का विमोचन
वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने शिव पुराण पुस्तक का विमोचन किया।

वाराणसी को दी 12 हजार से ज्यादा की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जनपद वाराणसी में 12,110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ‘आयुष्मान भारत योजना’ के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण का शुभारंभ, ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों को ऋण वितरण और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)’ के अंतर्गत 5,442 करोड़ रुपये से निर्मित 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button