उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिराजस्थानहरियाणा

गुरुग्राम: पीएम मोदी ने देश को दी 144 सड़क परियोजनाओं की सौगात

द्वारका एक्सप्रेसवे जैसी कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली एनसीआर व हरियाणा का यातायात होगा बेहतर
LP Live, Gurugram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में देश को एक लाख करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनओं को पटरी पर उतारा है। इसमें उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इसमें 2 करोड़ 82 लाख की परियोजनाओं की सौगात अकेले हरियाणा को मिली हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से करीब एक लाख करोड़ रुपए की 114 सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देशवासियों को दी हैं। दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के यातायात को सुगम बनाने वाले द्वारका द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, जिसमें 19 किलोमीटर लंबा हिस्सा हरियाणा में है। इस परियोजना से दिल्ली और गुरुग्राम के मुसाफिरों को यातायात में सुविधा मिलेगी। यही नहीं यह बड़ा प्रोजेक्ट विशेषकर गुरुग्राम, मानेसर, खरखौदा, सोनीपत सहित दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने हरियाणा को दो नेशनल हाईवे की भी सौगात दी है, इनमें 4890 करोड़ रुपए की लागत से 121 किलोमीटर लंबे शामली-अंबाला नेशनल हाईवे और 1330 करोड़ रुपए की लागत से 43 किलोमीटर लंबी भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण की परियोजना शामिल है। शामली-अंबाला रोड से हरियाणा की उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी होगी। वहीं भिवानी-हांसी मार्ग के विस्तारीकरण से हरियाणा में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत होने के साथ-साथ राजस्थान आना-जाना आसान होगा।

अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम से अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 6-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग खण्ड के 53.3 किलोमीटर लम्बाई के दो खण्डों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अयोध्या स्थित एक होटल से इस कार्यक्रम में वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के विकास से राजस्थान और विशेषकर सीमावर्ती जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालौर जिलों की पंजाब और गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहरों एवं बंदरगाह से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी।

डबवाली-पीलीबंगा के 2 पैकेजों का हुआ लोकार्पण
यह 917 किलोमीटर लम्बा एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग लगभग 22 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। जिसका लगभग 637 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजर रहा है। इस परियोजना के 23 पैकेज प्रदेश में है। जिनमें से 502 किलोमीटर लम्बाई के 18 पैकेज राष्ट्र को पूर्व में समर्पित किये जा चुके है। मोदी ने इस परियोजना के लगभग 53 किलोमीटर लम्बाई के 1799 करोड़ रुपए की लागत के 2 पैकेजों डबवाली (सिरसा)-पीलीबंगा (हनुमानगढ़) का उद्घाटन किया।

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो
सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री का रोड शो जैसे ही बसई गांव के नज़दीक पहुंचा तो लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही बसई गांव के पास बने फ्लाईओवर से आते हुए लोगों ने देखा तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। बसई गांव के पास प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आगमन पर लोगों ने फूलों की वर्षा की और ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय सांख्यिकी एवं क्रियान्वयन राज्य मंत्री तथा गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button