

एनडीआरएफ और बचाव दल लापता लोगों की कर रही तलाश
LP Live, Ahmedabad : गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले महिसागर नदी पुल के टूटने से पांच वाहन नदी में गिरे थे, जिनमें सवार लोग वाहन के साथ नदी में बह गये, जिसमें 13 लोगों के शव निकाले जा चुके थे, जबकि दो शव गुरुवार सुबह बरामद हुए। अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश के एनडीआरएफ और बचाव दल बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
घटना के अनुसार गुजरात की महिसागर नदी पर बना ब्रिज बुधवार को चलते यातायात के बीच पुल का एक हिस्सा ढहने से वहां से गुजर रहे दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा समेत सात वाहन 100 फीट नीचे नदी में जा गिरे। जबकि एक टैंकर टूटे पुल के किनारे पर ही लटक गया। इस हादसे में अब तक दो बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोगों को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। मृतकों में एक ही परिवार का एक युवक और चार और दो वर्ष के भाई-बहन भी शामिल हैं। इस हादसे की खबर मिलने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और राहत व बचाव का कार्य लगातार जारी है। इस पुल हादसे में अब तक नदी से 15 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि अभी भी करीब आधा दर्जन लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जर्जर हो चुका था पुल
बताया जा रहा है कि इस नदी पर 900 मीटर लंबे इस पुल का उद्घाटन 1985 में हुआ था। तीन साल पहले प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराई गई थी और उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद पुल आवागमन के लिए चालू रखा गया था। बताया जाता है कि नौ दिन पहले भी इसका निरीक्षण किया गया था। वह तो गनीमत रही कि नदी में पानी कम था, अन्यथा हादसे में और लोगों की भी जान जा सकती थी।
राष्ट्रपति मुर्मु, पीएम मोदी, अमित शाह ने जताया दुख
इस पुल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
पीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
गुजरात के बडोदरा में हुए इस पुल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
