
अमरोहा पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच पड़ताल
LP Live, Amroha: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल से भेजे गये एक संदेश के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी में क्रिकेटर से एक करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गई है।


इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा में एफआईआर दर्ज कराई है। अमरोहा पुलिस के अनुसार यह धमकी ईमेल पर संदेश जारी करके दी गई है। साइबर सेल में इस संबन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की मिली धमकी से परिवार सकते में हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा के एसपी को बताया कि उनके भाई मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 के मैचों में खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को बताया कि यह धमकी राजपूत सिंधर नाम की ईमेल आईडी से आई है। इसमें एक करोड़ रुपये न देने पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। अमरोहा पुलिस जांच में जुट गई और पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस को मिला सुराग
अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई की ओर से एक दी गई। शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम को जांच में लगा दिया है। पुलिस आरोपी को जल्द खोज निकालेगी और गिरफ्तार कर सच्चाई का पता लगा लेगी। पुलिस के अनुसार यह धमकी भरा ई-मेल करने वाला व्यक्ति बेंगलुरु का रहने वाला कोई प्रभाकर बताया जा रहा है। मेल का स्क्रीन शॉट पुलिस को देकर बताया गया कि मेल में लिखा गया है कि तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।











Total views : 90617