उत्तर प्रदेशराजनीति
कैराना में सपा की इकरा हसन बड़ी वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा दिखाई देने लगा है। पूर्व सांसद रहे मुनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन दोपहर12:30 बजे बड़ी लीड से आगे चल रही है। 42653 लीड के साथ उन्होंने भाजपा को अभी पीछे छोड़ा हुआ है।
