केरलदेशराजनीतिस्वास्थ्य

केरल: वायनाड के लैंडस्लाइड हादसे में मृतकों की संख्या 158 पहुंची, अनेक लोग लापता

केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अनेक नेताओं ने हादसे पर जताया दुख
LP Live, New Delhi: केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार तड़के भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन होने से हुए हादसे में बुधवार सुबह तक158 लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं करीब 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और उन्हें संकट से निपटने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं केंद्र सरकार ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। बचाव व राहत के लिए सेना की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, जहां से अब तक 106 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। अभी भी एक सौ से ज्यादा लापता लोगों की तलाश की जा रही है। अनेक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड कहा कि वायनाड में अग्निशमन बल के 321 सदस्यों को तैनात किया गया है। सेना की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। 60 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम वायनाड पहुंच चुकी है। आपदा की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के साथ-साथ विभिन्न पार्टी नेताओं ने सहायता की पेशकश की है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हम इस संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री कार्यालय से मृतकों को दो दो लाख रुपये का मुआवजा देने तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है।

राज्य सरकार ने तैयारा कराए राहत शिविर
विजयन ने कहा कि हमने घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार की व्यवस्था की है। मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। हमने वायनाड में 45 राहत शिविर और पूरे राज्य में कुल 118 शिविर खोले हैं, जिनमें 5,531 लोग रह रहे हैं। अग्निशमन बल, एनडीआरएफ और पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं। सेना और नौसेना की विभिन्न टुकड़ियां बचाव कार्यों का समन्वय कर रही हैं। वहीं सेना का एयरक्राफ्ट एक बचाव टीम को लेकर वायनाड पहुंच चुका है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button