उत्तराखंडराजनीति

केदारनाथ धाम: हेलीकॉप्टर के पंखे में आने से एक मौत

हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे थे यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक

हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे थे यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक
LP Live, Kedarnath/Dehradun: केदारनाथ धाम की यात्रा शुरु होने से एक दिन पहले रविवार को हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे को लेकर हैलीकाप्टर सेवा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। यहां हेली सेवा की सुविधा के लिए बनाए जा रहे हैलीपैड का निरीक्षण करने और व्यवस्था का जायजा लेने रविवार दोपहर बाद करीब पौन बजे यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी पहुंचे, तो हैलीकाप्टर से उतरते समय वह हैलीकाप्टर के पंखे के ब्लेड यानी टेल रोटर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें कुछ लोगों ने आवाज भी दी, लेकिन शायद उन्हें आवाजा सुनाई नहीं दिया। सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गया है। इस घटना से हेली सेवा पर कई सवाल भी खड़े होने शुरू हो गये हैं। राज्य सरकार ने रविवार को ही चारधाम की यात्रा शुरू की है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा सहित अन्य जरूरी कार्रवाई शुरु कर दी है।

देहरादून भेजा गया शव
केदारनाथ में मौजूद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यूकाडा वित्त नियंत्रक हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए दूसरी तरफ से जा रहे थे, जिस कारण वह टेल रोटर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचनामा किया जा रहा है। जिसके बाद शव को देहरादून भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसे के कारणों का सही पता जांच के बाद ही लग पाएगा। उन्होंने सेल्फी लेने के चलते हादसा होने की बात को पूरी तरह से नकारा है।

25 अप्रैल से शुरू हो रही है केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर भी तैयारियां शुरू करा दिया गया है। हेलीपैड पर जमी बर्फ को हटाया गया है। यूसीएडीए के अधिकारी भी इसी का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे थे। वहां से इस प्रकार के हादसे की सूचना आ रही है।

सरकार ने जारी किया है अलर्ट
केदारनाथ धाम की 25 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को जारी किए गए अलर्ट कहा गया है कि केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सावधान रहें। मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर यात्रा शुरू करें।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button