केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव
आतिशी को दिलाई वित्त एवं राजस्व मंत्री की शपथ
मार्च में कैबिनेट में हुई शामिल अतिशी के पास आठ विभाग
LP Live, New Delhi: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के स्थान पर मार्च में अतिशी को शिक्षा मंत्रालय समेत छह विभागों का कार्यभार सौँपा गया था। गुरुवार को केजरीवाल मंत्रिमंडल में हुए बदलाव में अतिशि को वित्त और राजस्व विभाग भी सौंप दिया गया, जिसके लिए उन्होंने शपथ ग्रहण की। इससे पहले वित्त मंत्रालय कैलाश गहलौत के पास था।
दिल्ली सरकार में केजरीवाल मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल किया है और अतिशी को वित्त और राजस्व मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मनीष सिसौदिया के आबकारी मामले में जेल जाने के बाद मार्च में आप विधायक अतिशी को केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और उस समय उन्हें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला और बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म जैसे विभाग के मंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई थी, जबकि सौरभ भारद्धाज को अतिशी के साथ सत्येन्द्र जैन के खाली विभागों हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसेस और इंडस्ट्री जैसे सात विभागो के मंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई थी।
गुरुवार को केजरीवाल ने अतिशी को अब वित्त और राजस्व विभाग के मंत्री के रुप में शपथ दिलाई। अब अतिशी के पास आठ विभागों की जिम्मेदारी आ गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार में मंत्री पदों पर कई बार फेरबदल हो चुका है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में बंद हैं, उन्होंने मार्च 2023 में मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
एलजी ने दी मंजूरी
इससे पहले दिल्ली सरकार ने अतिशी मार्लेना को वित्त एवं राजस्व मंत्री बनाने संबन्धी फाईल उप राज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी थी, जिन्होंने बुधवार को इसकी मंजूरी देकर फाइल सरकार को वापस भेज दी। इसके बाद आज अतिशी को ये मंत्रालय सौंप दिये गये।