कासगंज में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से बच्चों व महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत
सीएम योगी का दो-दो लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान
पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया गहरा दुख
LP Live, Lucknow: कासगंज जिले के पटियाली कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे ट्रेक्टर ट्राली पर में सवार दो दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह हादसा ग्राम गइई के समीप ट्रेक्टर ट्राली पलटने की वजह से हुआ।
दरअसल शनिवार को पूर्णिमा होने के कारण बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए एक ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे लोग उस समय हादसे के शिकार हुए, जब श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रेक्टर ट्राली दरियावगंज पटियाली मार्ग पर स्थित ग्राम गइई के पास पहुंची। ट्रेक्टर ट्राली में सवार सभी लोगा गांव के निवासी वीरपाल के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए गंगा किनारे जा रहे थे, कि अचानक ट्रैक्टर का बैरिंग टूट गया और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के एक तालाब में पलट गई। ट्रेक्टर ट्राली में बच्चे, महिला समेत करी 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। ट्रेक्टर ट्राली के पलट जाने से इनमें से सात बच्चों और 8 महिलाओं समेत 24 यात्रियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और तत्काल ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
सरकार ने घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। तालाब में से शवों को निकालने के साथ ही घायलों को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही गांव सहित पूरे जिले में हाहाकार मच गया। स्वास्थ विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक हर कोई राहत कार्य में जुट गए हैं।