
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर एसआईआर विषय पर कार्यशाला की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर फार्म भरने में आ रही समस्याओं को कहा। इसके साथ ही समय और अधिक बढ़ाने के लिए आवाज उठाई।


शहर के कोर्ट रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने अपने पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर को लेकर चर्चा की। इस दौरान शहर के लोगों द्वारा एसआईआर फार्म भरने में आ रही परेशानी पर मंथन हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्यपाल कटारिया ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर फॉर्म भरने की आखिरी तिथि चार दिसंबर रखी गई है। लोगों को फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को देखते हुए यह समय बहुत थोड़ा है। जनमानस की परेशानी को देखते हुए समय का बढ़ना बहुत जरूरी है। इस दौरान सत्यपाल कटारिया, योगेश खारी, अनिल चौधरी , रिजवान अहमद सिद्दीकी, ममनून अंसारी , सद्दाम सिद्दीकी, गफ्फार त्यागी, मोहम्मद कामिल, सतीश सहरावत, हर्षवर्धन त्यागी, अफसाना अंसारी, डॉक्टर रईस अहमद,ओमपाल, वेदपाल सिंह, यासीन,शिवकुमार, राजीव गुप्ता, मुमताज, सुरैया आदि मौजूद रहे।













Total views : 143492