उड़ीसादुनियादेशराजनीतिस्वास्थ्य

ओडिशा रेल हादसा: सिग्नल समस्या से हुआ ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट

मृतक आश्रितों को दस और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगा रेलवे

उच्चस्तरीय जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका
LP Live, New Delhi: ओडिशा क बालासोर के बहनागा बाजार में हुए ट्रिपल रेल हादसे की प्रारंभिक जांच में कोरोमंडल एक्सप्रेस सिग्नल की समस्या की वजह से मुख्य लाइन से लूप लाइन पर चली गई, जहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी हुई थी। हालांकि इस हादसे की आगे जांच जारी है। पीएम मोदी को मौके से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार राहत कार्यो की जानकारी भी दे रहे हैं।

नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी है कि इस हादसे की प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या थी, जिसकी वजह से दो लूप लाइनों पर खड़ी मालगाड़ी में एक लाइन पर 128 किमी प्रति घंटा की गति से पहुंची कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई और तभी 126 किमी. की गति से यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था, जिसकी वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले तक नहीं। इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजरते समय टक्कर के बाद पटरी से उतरे और कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे उसके पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए। गौरतलब है कि रेलवे ने इस रेल हादसे में अभी तक 288 लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि इस हादसे में 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी देने की सूचना है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से सेवा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डाउन लाइन को ठीक कर लिया गया है। रविवार दोपहर 12 बजकर पांच मिनट से इस पर परिचालन शुरू कर दिया गया है। उधर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच में लगे सुराग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है।

मृतकों के आश्रितों को दस लाख का मुआवजा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया। भारतीय रेलवे ने इस रेल हादसे मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मृतकों के आश्रितों दस लाख रुपये देने का ऐलान किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें ट्रेन दुर्घटना की ताजा स्थिति खासकर घायल यात्रियों के इलाज के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने संकट के दौरान त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया।

घायलों से मिले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोरो अस्पताल में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दोषियों पर भारत सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। रेलवे की जांच को पूरी होने दी जाए।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
ओडिशा का यह भीषण रेल हादसा रेल हादसे की न्यायायिक जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल बनाने की मांग की गई है, जो बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच करे। जनहित याचिका में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से भारतीय रेलवे में कवच सुरक्षा प्रणाली यानी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग भी की गई है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे पर दुख जताया। ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के बीच हुई दुर्घटना लगभग तीन दशकों की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि महासचिव भारत में हुई एक ट्रेन दुर्घटना में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button