उत्तर प्रदेशशिक्षा
एलआइयू और सीसीटीवी की निगरानी में होगी बोर्ड कापियों की जांच
18 मार्च से शुरू होगा बोर्ड कापियों का मूल्यांकन
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय इंटर कालेज में गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने उपनियंत्रक, कंप्यूटर आपरेटर सहित प्रयवेक्षकों को मूल्यांकन की विस्तृत जानकारी दी। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को राजकीय इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, छोटू राम इंटर कालेज व इस्लामिया इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया है।
राजकीय इंटर कालेज में हुई कार्यशाला में डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने मूल्यांकन से संबंधित निर्देशों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षार्थियों के भविष्य के लिए जिस प्रकार से नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं का आयोजन आवश्यक है, उसी प्रकार से परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का त्रुटिरहित मूल्यांकन कराया जाना भी उतना ही आवश्यक है। कोई भी परीक्षा स्तरीय एवं त्रुटिरहित मूल्यांकन के बिना सफल नहीं हो सकती। सभी उप नियंत्रक ध्यान रखेंगे कि मूल्यांकन केंद्रों के आसपास अराजक तत्व एकत्रित न हो सके। उत्तर पुस्तिकाओं की शुचिता एवं गोपनीयता प्रभावित न हो। मूल्यांकन केंद्रों पर एलआइयू व आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मूल्यांकन कार्य अनिवार्य रूप से वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही कराया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अति महत्वपूर्ण किया जाए। कार्यशाला से जिले के 900 से अधिक परीक्षकों व प्रधान परीक्षकों ने आनलाइन भी भाग लिया। सभी की जिज्ञासा व समस्या का समाधान किया गया। कार्यशाला में उप नियंत्रक नितिन राठी, सोहन पाल, सुनील शर्मा, नरेश प्रताप सिंह, सलीम अहमद, कोठार राकेश मालिक, नरेंद्र कुमार ,नारायण स्वरूप शर्मा, हिमांशु, भूपेंद्र आर्य कंट्रोल रूम प्रभारी, डा. सोहन पाल सिंह, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।