एमजी पब्लिक में लगा नेत्र जांच शिविर, 117 रोगियों का हुआ परीक्षण
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में रविवार को वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से निश्शुल्क आंखों की जांच के लिए शिविर लगा। विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वरदान नेत्र चिकित्सा संस्थान से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों के मरीजों की जांच की। परीक्षण कर उनको उचित उपचार परामर्श के साथ निश्शुल्क दवाई वितरित की गई।
एमजी. पब्लिक स्कूल में लगे नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ एमजी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल और वरिष्ठ चिकित्सक डा. एससी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया, चिकित्सा शिविर के माध्यम से नेत्र रोगियों को उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने शिविर में आंखों की जांच कर दवाई दी। वहीं आपरेशन के लिए आना-जाना, रहना और खाना निश्शुल्क प्रदान करने की व्यवस्था के बारे में बताया। शिविर में 117 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। इनमें से मोतियाबिन्द पाए जाने पर 30 रोगियों का चयन निश्शुल्क आपरेशन के लिए हुआ। शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. केके उपाध्याय, डा. सुधीर कुमार सिंघल, टैक्नीशियन मणिप्रकाश त्यागी, मुनेश कुमार, डा. अजहर हुसैन का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में सतीश चंद्र गोयल, विनीत सिंघल, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।