दुनियादेशशिक्षासाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्महरियाणा

एक शाम लंदन से रोहतक पहुंचे रवि शर्मा के नाम!

लंदन में सुनाई देगी अयोध्या की श्रीराम की धुन

साहित्य, कला एवं संगीतकर्मियों के साथ बना संगीतमय माहौल
LP Live, Rohtak: विदेशों में हरियाणा संस्कृति एवं लोक कला की छटाएं बिखेरकर हरयिाणा की शान बढ़ाने वाले विश्व विख्यात मंच संचालक एवं रेडियोकर्मी रवि शर्मा का रोहतक में अभिनंदन किया गया। मूलरुप से रोहतक निवासी रवि शर्मा लंदन के लाइका रेडियो के लिए अयोध्या से राम मंदिर के संदर्भ में विशेष प्रसारण के दृष्टिगत भारत आए हुए थे।

रोहतक में जन्मे, पले बढ़े, पढ़े लिखे और रोहतक रेडियो स्टेशन से लंदन के लाइका रेडियो पर अपनी बुलंद आवाज और अपनी खास रोहतकी हाजिर जवाबी का जादू बिखेर रहे कलाकार रवि शर्मा के आगमन पर हरियाणवी फिल्म निर्देशक हरविंदर मलिक स्टूडियो एंडी हरियाणा पर एक औपचारिक ‘भाई चारा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणवी लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार और संरक्षण में जुटे मलिक ब्रदर्स हरविन्दर मलिक और उनके बड़े भाई रघुविन्दर मलिक के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में रवि शर्मा से गुफ्तगू, मिलना मिलाना, बोलना बतलाना के लिए रोहतक तथा आसपास के वरिष्ठ साहित्य, कला, संस्कृति एवं संगीतकर्मियों उनके पुराने मित्र, बेली, मित्र, शुभचिंतक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रोहतक तथा आसपास के वरिष्ठ साहित्य, कला, संस्कृति एवं संगीतकर्मियों ने भी हिस्सेदारी की। इस मौके पर रवि शर्मा का अभिनंदन करते हुए उनके स्वागत में अलग ही अंदाज में गाने बजाने के साथ कला एवं संस्कृतिकर्मियों द्वारा लोक कला एवं संगीत भी प्रस्तुत किया। इसमें खुद रवि शर्मा ने भी अपनी आवाज के जादू बिखेरेकर कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर रवि शर्मा के साथ उनके बचपन एवं पुराने साथियों ने पुरानी यादें भी ताजा की और रवि शर्मा को उनके हरियाणवी संस्कृति के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक माहौल ने बांधा शमा
कार्यक्रम शुरुआत खुद रवि शर्मा की अगुआई नगाडा वादक सुभाष नगाड़ा की डंडियों से फूटती लहरियों पर हरमोनियम के साथ हुई, जिसमें वरिष्ठ गायक कैलाश चंद्र वर्मा के गाए मधुर गीत ने महफिल को संगीतमय बना दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रवि शर्मा जी खड़े हुए और साथियों की फरमाइश पर हरयाणवी देसी सूफी गीत ‘बटेऊ आया लेवन न….’ गाकर अपनी गायकी से महफिल को जैसे बांध लिया। शहर के जानेमाने कलाकारों, कलाप्रेमियों की उपस्थिति में एंडी स्टूडियो की दीवारों पर बनी हुई असंख्य सांझियों के आलोक में हरविंदर मलिक ने रवि शर्मा के लंदन तक की यात्रा और लंदन में हरियाणवी गीतों को रेडियो स्टेशन पर बजाने का गौरवपूर्ण जिक्र करके सबको रोमांच और गर्व से भर दिया। इन प्रस्तुतियों के बीच बीच में रवि शर्मा के चुटकले, मखौल और चुटीले व्यंग्य की फुलझडियां भी चलती रही। वहां मौजूद छोटे बड़े कई साथियों ने रवि भाई के साथ बिताए गए समय की यादों को सांझा किया। कुल मिलाकर एक सुरमई संगीतमई और चिरस्मरणीय सांझ रही।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस कार्यक्रम में साहित्य एवं लोक कला संस्कृति से जुड़े जनार्धन शर्मा, श्रीमती रमाकांता, कवि दिनेश शर्मा, अरविंद स्वामी, वीरेन्द्र फोगाट, सुभाष वशिष्ठ, अशोक बल्हारा, महावीर सैनी, अमरजीत सिंह, एमडीयू के प्रो. हरीश कुमार, आनंद शर्मा, बालेन्द्र, कार्तिक, विकास हुड्डा, प्रवीण कुमार, जोगिन्द्र मोर, सतपाल देशवाल, सुरेन्द्र नरवाल, ओ.पी. पाल और अनिल कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button