

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी
LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार द्वारा ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर गठित की गई कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है, जिनकी टीम में एक केंद्रीय मंत्री के रुप में गृहमंत्री अमित शाह और राजनीतिक दलों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता और संवैधानिक कानून विशेषज्ञ भी शामिल किये गये हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याया मंत्रालय द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘एक देश-एक चुनाव’ की संभावनाओं को तलाशने के लिए विचार विमर्श करने के लिए गठित की गई उच्च स्तरीय कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी में कोविंद के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनके सिंह, संजय कोठारी, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलामनवी आजाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे एवं संवैधानिक कानून विशेषज्ञ सुभाष कश्यप सदस्य के रुप में शामिल होंगे।
