LP Live, New Delhi: आईसीआरटी इंडिया और उपमहाद्वीप पुरस्कार 2024 में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड को स्थानीय समुदायों को रोजगार और कौशल प्रदान करने की श्रेणी में सिल्वर अवार्ड दिया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित आईसीआरटी इंडिया और उपमहाद्वीप पुरस्कार 2024 में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस वर्ष के आईसीआरटी इंडिया और उपमहाद्वीप पुरस्कार 2024 के संस्करण में स्थानीय समुदायों को रोजगार और कौशल प्रदान करने की श्रेणी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया, जिसे उत्तराखण्ड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से यह पुरस्कार उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चन्द ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक सुश्री मुग्धा सिन्हा, आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक डॉ. हेरोल्ड गुडविन सहित अन्य राज्यों के पर्यटन विभाग से संबंधित अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभाग किया।
4050 लोगों को मिला प्रशिक्षित
सतपाल महाराज ने कहा किउत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम अब तीर्थयात्रा मार्ग के सबसे दूरदराज़ इलाकों तक पहुँच चुका है, ताकि हमारे गाइड हर कोने में पर्यटकों को बेहतरीन सेवा दे सकें। यह विशेषरूप से इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि हमारे लोग उत्तराखण्ड की समृद्ध धरोहर, जीवंत संस्कृति और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को विश्वभर के आगंतुकों के सामने कुशलता से प्रस्तुत कर सकें। इस कार्यक्रम ने विभिन्न जिलों में 4050 उम्मीदवारों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित किया गया है। इसमें 1000 धरोहर टूर गाइड्स, 500 कुशल टैक्सी चालक, 2000 मेहनती गेस्ट हाउस केयरटेकर्स, और 550 जानकार प्रकृति गाइड्स शामिल हैं।