उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल होने का आरोप

LP Live, Lucknow: यूपी पुलिस द्वारा चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में दाखिल की गई चौथी पूरक चार्जशीट में माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली को आरोपी बनाया है, जिनकी इस हत्याकांड में साजिशकर्ता होने के सबूत जांच के दौरान पाए गये हैं।
बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की 25 फरवरी 2023 को हत्या कर दी गई थी। सोमवार को पुलिस द्वारा अदालत में दाखिल किये गये आरोप पत्र में माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस की छानबीन में इन दोनों की उमेश हत्याकांड मामले में संलिप्तता पाई गई है, जिसमें पुलिस ने सबूत के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया है। वहीं इससे पहले इस हत्याकांड के कई आरोपियों ने भी अपने बयानों में अली और उमर को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों से उनकी मुलाकात होने की जानकारी दी थी।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस ने लखनऊ जेल जाकर अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर से पूछताछ कर उसके दर्ज किये थे बयान लिया। इसी प्रकार नैनी जेल में बंद उसके छोटे भाई अली का बयान भी पुलिस ले चुकी थी। इस सब प्रक्रिया के बाद उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
