योगी सरकार ने हापुड़ व बुलंदशहर को दी विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात
हापुड़ में 102 और बुलंदशहर में 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास


अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को दी जाएगी जमीन: योगी आदित्यनाथ
LP Live,Hapur/Bulandshahar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ जिले की 102 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनके लिए 136 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। वहीं उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। सीएम योगी ने बुलंदशहर जिले को में भी 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के अलवा लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड पहुंचे, जहां दोपहर को आनंद विहार स्थित मैदान में उनका हेलीकाप्टर उतरा तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हापुड़ में आयोजित भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 134 करोड़ रुपये की 102 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम हापुड़ को विकास योजनाओं की सौगात देने के अलावा उन्होंने आवासीय एवं किसान संबन्धी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर घोषणा की है कि प्रदेश में जहां पर अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति निवास कर रहा है, अगर आरक्षित श्रेणी की वह भूमि नहीं है, तो उसको वहीं पर मकान बनाने के लिए उस जमीन का पट्टा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई डबल इंजन की सरकार करेगी। वहीं आरक्षित श्रेणी की भूमि होने पर अतिरिक्त भूमि दे करके उनके पुनर्वास की प्रापर व्यवस्था की जाएगी।
अंबेडकर से जुड़ स्थलों का विकास
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास के आधार पर हर क्षेत्र में हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से प्रदेश में अब तक 66 लाख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की जा रही है, जहां पर अनुसूचित जाति-जनजाति के नौजवानों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जा रही है। वहीं उच्च अध्ययन करने की व्यवस्था का काम अंतिम दौर में है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री असीम अरुण, गुलाब देवी और दिनेश खटीक आदि उपस्थित थे।
——

माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की खैर नहीं: योगी
सीएम योगी ने इससे पहले बुलंदशहर के ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया और लाभार्थियों को सहयाता राशि वितरित की। वहीं उन्होंने बुलंदशहर में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आधी आबादी सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है। माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि बहन, बेटी और मां को बांटों मत उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए। अगर नारी गरिमा की रक्षा हो जाएगी तो निवेश अपने आप आ जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा। अब प्रदेश की माताओं और बहनों को पंचायत एवं स्थानीय निकायों की तरह विधानसभा और लोकसभा में एक तिहाई सीटों पर चुनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा।
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलेंगे तीन करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हमारी बेटी पारूल चौधरी और अनु रानी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक लाकर देश के साथ-साथ मातृ शक्ति के गौरव को भी बढ़ाया है। दोनों को बेटियों को हमारी सरकार सीधे डिप्टी एसपी बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने ऐलान किया कि लखनऊ में एक समारोह आयोजित कर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 3 करोड़, रजत पदक जीतने वालों को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
लाभार्थियों को वितरित की सहायता राशि
सीएम योगी ने ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ के 2,528 स्वयं सहायता समूहों को 72.90 करोड़ रुपए की राशि वितरित की साथ ‘एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम’ के 54 लाभार्थियों को उन्होंने 29.02 करोड़ रुपए वितरित किए। इसके अलावा ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के 175 लाभार्थियों को सीएम योगी ने 19.16 करोड़ रुपए प्रदान किए। वहीं ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ के 103 लाभार्थियों को उन्होंने 10.94 करोड़ रुपए वितरित किए। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा सांसद, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, शिकारपुर विधायक अनिल कुमार शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय कुमार शर्मा, स्यान विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी और बुलंदशहर विधायक प्रदीप कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
