इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप
फर्जी फोन करने वाले की पहचान, मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की तैयारी


LP Live, New Delhi: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना मिली। सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को रोककर जांच पड़ताल की तो पता चला यह सूचना झूठी थी।
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) उषा रंगनानी के अनुसार मंगलवार सुबह 5.15 के बीच जब फ्लाइट दिल्ली से कोलकाता जाने वाली थी, तभी किसी ने फोन कर एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने जांच पड़ताल की। जांच में यह बात सामने आई कि यह सूचना फर्जी थी। फिर भी सुरक्षाकर्मियाकें ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और हर अप्रिय स्थिति से निपटने की रूपरेखा तय कर ली गई थी।

मामला दर्ज, फोन करने वाले की पहचान
डीसीपी ने कहा कि आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच का सिलसिला तेज कर दिया गया है। इस घटना के बाद इस फर्जी कॉल कर एयरपोर्ट परिसर पर बम होने की सूचना दी गई। आरोपी की पहचान कुशाग्र अग्रवाल के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है। गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में एक 20 वर्षीय एक शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट परिसर पर बम होने की सूचना दी थी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को बम होने की फर्जी सूचना के लिए फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।
