मुजफ्फरनगर के 315 शिक्षकों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं खत्म होने के बाद शुरू हुआ कापियों का मूल्यांकन कार्य का आज सोमवार को तीसरा दिन है। बड़ी संख्या में परीक्षक और उपप्रधान परीक्षक अनुपस्थित हो रहे हैं। रविवार तक अनुपस्थित रहे शिक्षकों पर डीआइओएस ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी। 315 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड कापियों का जनपद में मूल्यांकन शुरू हो गया है। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में 362305 कापियों जांच के लिए पहुंची है, जिसके लिए 1638 परीक्षक व 168 उपप्रधान परीक्षकों की तैनाती की गई है। जनपद में बनाए गए पांच मूल्यांकन केंद्रों पर रविवार को भी परीक्षक अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर 304 परीक्षक अनुपस्थित पाए गए, जबकि 11 उपप्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित परीक्षकों और उपप्रधान परीक्षकों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा गया है, जिसमें उनके अनुपस्थित रहने की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही 315 अनुपस्थित परीक्षकों और उपप्रधान परीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके बाद उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
