अपराधजम्मू-कश्मीरदुनियादेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

आपरेशन सिंदूर ने पाक को याद दिलाया तीन दशक का आतंकी पाप!

एयर स्ट्राइक में आतंकी अजहर मसूद का भी आधा कुनबा हुआ खत्म

पहलगाम के बदले में भारत की कार्रवाई में आतंकी संगठनों के कमांडरों के भी उड़े चीथड़े
LP Live, New Delhi: पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत के एयरस्ट्राइक में अभी तक करीब 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें कंधार आतंकी घटना में जेल से छुड़ाए गये आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे जाने की खबर है। वहीं कई आतंकी संगठनों के कमांडरों के भी मिसाइल हमलों में चीथड़े उड़ गये हैं। भारत की एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान को पिछले तीन दशक के आतंकवाद के पापों की याद दिला दी है, जिसमें संसद हमला, मुंबई और पुलवामा आतंकी हमले जैसे कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहे आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर भी इस एयर स्ट्राइक में ध्वस्त हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद बिहार में एक जनसभा में वादा किया था कि हमले के पीड़ितों का बदला लेकर आतंकवादियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी परे सजा दी जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन मोड़ में रही भारत सरकार ने आखिर बीती रात अपना रोद्ररुप दिखाते हुए पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जो सबक सिखाया है, उसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी। आपरेशन सिंदूर के नाम से की गई एयर स्ट्राइक में पाक और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त किया है, जिसमें कम से 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह भी खबर आ रही है कि इसमें कंधार विमान आंतकी घटना के जरिए 1999 में जम्मू कश्मीर की जेल से रिहा कराए गये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गये हैं, इसकी पुष्टि खुद आतंकी मसूद जारी वीडियों में रोते हुए करता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार अपने परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की खबर मिलने से आतंकी मसूद अजहर हैरान और परेशान है।

घर में घुसकर सिखाया सबक
भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न सिर्फ सैन्य सफलता है, बल्कि कूटनीतिक संदेश भी है कि हिन्दुस्तान दुश्मनों को कैसे घर में घुसकर सबक सिखाता है। ये भारत की अब तक सबसे सटीक और रणनीतिक एयरस्ट्राइक से साबित हो चुका है, जिसे दुनिया ने देखा। इस हमले से आतंकियों के आकाओं मसूद अजहर, हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन की आतंकी को लेकर ऐसी कमर टूटी है कि वह लंबे समय तक आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकेंगे। भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टि खुद मसूद अजहर ने की है। उसने कहा कि बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

हाफिज सईद के तीन ठिकाने तबाह
भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद के तीन अहम ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। लश्कर के इन अहम ठिकानों में मुरिदके, सवाई नल्ला और मरकज़ अहले हदीस (बरनाला) शामिल है। मुरिदके कैंप लश्कर का सैन्य केंद्र था, जो एलओसी से महज 30 किमी दूर है। भारत से सैन्य के कार्रवाई के बाद हाफिज सईद का नेटवर्क पूरी तरह बिखर गया है। उसके पास नए लोगों को ट्रेंड करने और भारत के खिलाफ प्लान बनाने का आधार खत्म हो गया है।

अजहर मसूद का आधा परिवार खत्म
भारतीय सेनाप की इस एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले का गुनहगार और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर, बिलाल कैंप, सरजा और कोटली में मौजूद लॉन्चपैड को निशाना बनाकर मिट्टी में मिला दिया है। इस हमले का असर मौलाना मसूद अजहर की भर्ती और फिदायीन हमलों की योजना पर पड़ा है। जैश की कैपेसिटी में कम से कम 70 फिसदी की गिरावट आई है। वहीं इस कार्रवाई में मसूद के परिवार के दस लोग मरे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सटीक हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल प्रमुख और 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अज़हर भी मारा गया। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन रऊफ पुलवामा से संसद हमले तक का मास्टरमाइंड था।

सलाहुद्दीन का कैंप भी ध्वस्त
भारत की एयर स्ट्राइक के तहत हुए हमले के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन का मुखिया सैयद सलाहुद्दीन की भी कमर टूट चुकी है। ये आतंकी जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने वाला हिज्बुल के कोटली और राहील शाहिद कैंप जैसे बेस भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिये गये हैं। हिज्बुल के ज्यादातर ठिकाने एलओसी से महज 10-15 किमी की दूरी पर थे, जिससे बॉर्डर पार घुसपैठ पूरी तरह ब्लॉक्ड हो गई है। अब उसके पास न तो घुसपैठ के लिए सेफ रास्ते बचे हैं और न ही आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स ही रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button