आगरा में मिसेज मलिका-ए-ताज बनी हरियाणा की बेटी
मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज ख़िताब किसा अपने नाम


सपनों को साकार करने की कोई उम्र नहीं, जज्बा व जुनून चाहिए: नीलम
LP Live, Chandigarh: ताजनगरी आगरा में अस्तित्व एंटरटेनमेंट के मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन-4 में हरियाणा की बेटी नीलम रोहिला ने मिसेज मलिका-ए-ताज 2023 खिताब अपने नाम किया है। तीन राउंड में आयोजित की मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर नीलम रोहिला ने यह सफलता हासिल करते हुए हरियाणा का नाम रोशन किया है।
आगरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से 25 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने महिला सशक्तिकरण संबंधी प्रोत्साहन करने पर जोर दिया। तीन राउंड में आयोजित की गई प्रतियोगिता के पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना परिचय दिया और दूसरे राउंड में नीलम ने हरियाणवी नृत्य पेशकर हॉल में मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया और अपनी हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। तीसरे राउंड में आकर्षक परिधानों के साथ रैंप पर कैटवॉक कर अपने अपने राज्यों की संस्कृति को पेश किया गया। मिसेज नीलम ने इस राउन्ड में नारी शक्ति को प्रदर्शित किया! मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन 4 के जजों द्वारा परिणाम घोषित करते हुए हरियाणा की नीलम रोहिला के नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल गूंज उठा। इसके बाद अस्तित्व एंटरटेनमेंट की मैनेजर अर्चना उनियाल, अभिलाषा और सोनिया द्वारा विजेता बनी नीलम रोहिला के सिर पर ताज पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि नीलम रोहिला को ‘मिसेज ब्यूटीफुल लुक्स’ का खिताब ज्यूरी दिव्या सहगल हांडा ने पहनाया।

पंचकूला पहुंचने पर हुआ स्वागत
प्रतियोगिता में नीलम रोहिला का ख़िताब जीतकर पहली बार पंचकूला पहुंचने पर स्वागत किया, जहां नीलम रोहिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह 2022 में मिसेज़ हरियाणा 2022-23 की विजेता रह चुकी हैं, जिसमें स्मृति सिन्हा ने उनको अपनी प्रतिभा को निखारने कि प्रेरणा दी थी। संजय कॉलोनी, पानीपत में रहने वाली नीलम रोहिला ने बताया कि उसके सपने को पूरा करने में पति नरेश रोहिला के साथ साथ उनके माता पिता और खुद के परिवार का जो सोनीपत रहते हैं का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। नीलम 40 साल की हाउसवाइफ है और उनका एक 16 साल का बेटा भी है। एक बच्चे की मां होने के बावजूद ग्लैमर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नीलम ने मिसेज मल्लिका-ए-ताज की सफलता पर पति और परिवार को श्रेय दिया है।
