…आखिर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस क्यों ली?
अरविंद केजरीवाल के वकील ने बताई इसके पीछे की वजह


बीआरएस नेता की अर्जी खारिज होने का हो सकता है कारण ?
LP Live, New Delhi: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार की रात को ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था किया है। इस याचिका पर शीर्ष अदालत में जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई करने वाली थी, इससे पहले इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता कविता की ऐसी ही अर्जी को खारिज किया है, तो केजरीवाल ने अपनी याचिका को सुनवाई शुरु होने से पहले ही वापस ले लिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार उनके आवास पर दो घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की, लेकिन कोर्ट ने रात में सुनवाई से इनकार कर दिया। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से सुनवाई करने का अनुरोध किया तो उसके लिए चीफ जस्टिस चंद्रचूड ने उनकी याचिका को जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को भेज दिया, जहां इसी मामले में बीआरएस नेता के. कविता की अर्जी पर भी सुनवाई तय थी। कोर्ट ने कविता की अर्जी को खारिज करते हुए जो टिप्पणी की तो सुनवाई से पहले अपनी याचिका वापस ले ली। केजरीवाल मामले की सुनवाई से पहले ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है। केंद्रीय एजेंसी ने अपील की है कि बिना उसका पक्ष सुने फैसला नहीं दिया जाए। कहा जा रहा है कि ईडी कोर्ट में कई सबूत पेश करेगी। अर्जी वापस लेने पर हालांकि अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं, क्योंकि दिन में उन्हें पेश भी होना है और इसमें रिमांड का टकराव हो रहा है। यह भी गौरतलब है कि इसी मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं।

जासूसी का मामला भी हो सकता है दर्ज ?
सूत्रों की माने तो ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से तलाशी के दौरान एक ऐसा दस्तावेज बरामद किया है, जिसमें उनके खिलाफ जासूसी का मामला भी दर्ज कराया जा सकता है? ईडी ने उनके घर से ईडी के दो बड़े अधिकारियों के संबन्ध में एक ऐसा दस्तावेज बरामद किया है, जिसमें पता चला है कि केजरीवाल ने ईडी अधिकारियों की जासूसी कर रहे थे, जिसमें अधिकारियों के नाम, पूरे पते और उनके परिवारों का ब्यौरा भी शामिल है। ईडी का यह भी कहना है कि शराब घोटाले का पैसा गोवा में इस्तेमाल किया गया। ईडी ने इस संबंध में गोवा में चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बयान भी दर्ज किए हैं। इन उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कैश दिया गया था।
प्रदर्शन करते आप नेता अतिशी व सौरभ हिरासत में
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज और अतिशी के साथ आईटीओ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे, जहां कार्यकर्ताओं के साथ इन दोनों नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव भी समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए।
