आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट कानूनों में होगा संशोधन
दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान
देश में आतंक व उग्रवाद घटनाओं में आई बेहद कमी
LP Live, New Delhi: दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट कानूनों में संशोधन किया जाएगा, जिससे पुलिस को आपराधिक मामलों के जल्द सुलझाने और साक्ष्य एकत्र करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। शाह ने दिल्ली पुलिस परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फॉरेंसिक और एविडेंस एक्ट में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। गृहमंत्री ने कहा जल्द ही मोबाइल कैमरे द्वारा पासपोर्ट सेवा का सत्यापन होगा और पांच दिनों के अंदर ही अपने घर में आपको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट कानूनों में बदलाव से दिल्ली पुलिस को उपलब्ध कराने से क्राइम के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने और सबूतों को इक्ट्ठा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की कर्रवाई को दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस का लगातार सहयोग मिला है और नशा मुक्ति के खिलाफ कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई गई है।
कानून व्यवस्था व आंतरिक सुरक्षा मजबूत
अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ा परिवर्तन आया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं और राज्यों में वामपंथी उग्रवाद में बड़े पैमाने पर कमी आई है। जम्मू-कश्मीर में आतंक कम होने से लोगों में विश्वास की भावना पैदा हो रही है और अब जहां पथराव होते थे पर्यटकों की यात्राएं बेखौफ जारी हैं। सरकार के सामने वामपंथी उग्रवाद भी आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से चुनौती था, लेकिन रेड कॉरिडोर पर विकास के सामने उग्रवाद परास्त हुआ है। पूर्वोत्तर के हालात एकदम बदलकर शांति के रूप में स्थापित हो गये हैं। ऐसे हालातों को स्थापित करने के लिए सुरक्षा बलों और राज्यों की पुलिस को बड़ा श्रेय है। हालात यहां तक बदले कि उग्रवादी संगठनों में शामिल युवा हथियार छोड़कर मुख्यधरा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस के नशामुक्त् अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी को नशामुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।