अब देवबंद भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर किया गया फैसला


LP Live, New Delhi: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक माह पहले दिल्ली और देहरादून के शुरु की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देवबंद रेलवे स्टेशन पर भी रोकने का निर्णय लिया गया है। रेलवे छह माह के प्रयोगात्मक अवधि के लिए 29 जून गुरुवार से देवबंद में ठहराव करने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि रेलयात्रियो की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 22457/22458 आनंद विहार टर्मिनल–देहरादून–आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस को देवबंद स्टेशन पर छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार 29 जून से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22457 आनंद विहार टर्मिनल–देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस देवबंद स्टेशन पर साँय 07.28 बजे, जबकि 30 जून से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22458–देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत सुबह 09.52 बजे रुकेगी। दोनों दिशाओ मे यह ठहराव दो–दो मिनट के लिए होगा।

25 मई को शुरु हुई थी वंदे भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले माह 25 मई को देश की सत्रहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रुप में इसे देहरादून से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उसी समय देवबंद क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस ट्रेन को रोकने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विचार करने का भरोसा दिया था, जिसके तहत यह निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच सप्ताह में छह दिन 29 मई से नियमित रुप से चलाई जा रही है। अभी तक यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आनंद विहार और देहरादून के बीच इस ट्रेन का मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुडकी व हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर रही थी, जिसमें गुरुवार से देवबंद स्टेशन भी शामिल हो जाएगा।
