
LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वावधान में गुरुवार को नई मंडी बालाजी मंदिर के सामने स्थित भवन में कार्यक्रम हुआ। इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई और समाज के उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण विचार रखे गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश पाल के स्वागत के साथ हुआ। इस दौरान जिला महामंत्री डा. महावीर सिंह पाल, रविंद्र पाल आदि ने समाज के लोगों को संबोधित किया। रमेश पाल ने कहा कि समाज के युवाओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और कौशल विकास में आगे बढ़ने का आह्वान किया। डा. महावीर सिंह पाल ने महान विभूतियां माता अहिल्याबाई होलकर आदि विभूमियों के इतिहास की जानकारी रखने की बात पर जोर दिया। इसके बाद संचालक रविंद्र पाल ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके पत्र देकर परुस्कृत किया। कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष सहित दो महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष व छह जिला उपाध्यक्ष, छह संगठन मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी की घोषणा की। सुशीला पाल को महिला मोर्चा और अंकित पाल को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कपिल पाल, सुभाष पाल, रोशन पाल, मुन्ना पाल, विकास पाल, राजीव पाल, भोपाल सिंह, शिवकुमार पाल बनाए गए ।
Post Views: 156













Total views : 86402