LP Live, Hyderabad: भारतीय रेलवे के लगातार सुरक्षा प्रणाली पर किये जा रहे काम के बावजूद रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच बुधवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से कम से कम पांच यात्री घायल हो गए।
भारतीय रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार कवच सुरक्षा प्रणाली का परीक्षण कर उनका प्रयोग भी करता आ रहा है। देश में लगातार जारी रेल हादसों की इसी चिंता के बीच बुधवार सुबह नौ बजे तेलंगाना राज्य में हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतर गये। इस कारण हुए हादसे में पांच लोगों के घायल हो गये हैं। घायलों को रेलवे कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले गये।
दक्षिण मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार यह हादसा नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन पर हुआ, जो एक टर्मिनल स्टेशन है, जहां ट्रेनें रूकती हैं। इस ट्रेन को वहां रूकना था, लेकिन वहां प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन अनियंत्रित होकर बगल की दीवार से जा टकराते हुए आगे चली गई, जो ट्रेन की बोगियों के पटरी से उतरने का कारण बना है। इस हादसे में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब पांच लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) की टीमें रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं।