हरियाणा चुनाव संचालन समिति की दो दिन तक चली बैठक
LP Live, Gurugram/Chandigarh: हरियाणा विधानसभा के एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव में 90 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए भाजपा हरियाणा की दो दिवसीय बैठक में मैराथन मंथन किया गया। प्रत्याशियों के तैयार किये गये पैनल को भाजपा की हरियाणा समिति केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी, जहां भाजपा प्रत्याशियों पर मुहर लगेगी।
आगामी एक अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव में हरियाणा की चुनाव संचालन समिति की गुरुग्राम में दो दिवसीय बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक में चुनाव संचालन समिति ने विधानसभा स्तर पर उम्मीदवारी के लिए आये आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया, जिसके बाद समिति हर सीट के उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया। इस पैनल को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है, जहां भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसले के साथ मुहर लगेगी। गौरतलब है कि भाजपा की 21 सदस्यीय चुनाव समिति का उद्देश्य सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर पैनल तैयार करना है। हर विधानसभा सीट का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 अगस्त को प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की संपन्न हुई बैठक में सीटवार उन प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया है, जिन्होंने उम्मीदवारी के लिए आवेदन किये थे। सभी आवेदकों के नाम की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। जब केंद्र से प्रत्याशियों की पहली सूची आएगी तो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिताऊ नामों पर लगेगी मुहर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में समिति ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की, जहां पर जिस उम्मीदवार की जीत की संभावना हैं, उन सब नामों पर मंथन किया गया है। सभी के नामों की सूची प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को दी गई है वो इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने इस पर चर्चा करेंगे, उसके बाद जो भी नाम निकलेगा वो सभी के सामने आएगा। भाजपा सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक चुनाव लड़ सकता है।
युवाओं व महिलाओं को मौका
भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि आवेदकों के नाम पर पार्लियामेंट्री बोर्ड फैसला करेगा। सांसदों के बेटे के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। युवाओं और महिलाओं को इस बार भी मौका दिया जाएगा। दूसरे दलों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मोहन लाल ने कहा कि जो भी नेता किसी भी दल से आएगा उसका पार्टी में स्वागत किया जाएगा।
हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।