करियरराजनीतिव्यापारशिक्षाहरियाणा

हरियाणा में रोजगार से जुड़ेंगी ग्रामीण लड़कियां

तीन शॉर्ट टर्म कोर्स में युवतियों को निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के बीच हुआ एमओयू
LP Live, Palwal: हरियाणा में ग्रामीण लड़कियों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के बीच रोजगार सृजन और प्रशिक्षण के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया है। इस करार के तहत तीन शॉर्ट टर्म कोर्स चलाकर देहात की लड़कियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के साथ जोड़ा जाएगा।

हरियाणा के पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रो. ज्योति राणा और सीजीएम (प्रोजेक्ट हेड) केएन रेड्डी ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत देहात की लड़कियों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा कारपोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पूरा खर्च नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन वहन करेगा। मुझेड़ी गांव में इस केंद्र में फरीदाबाद गैस पावर स्टेशन परिसर में कोर्स चलाए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राज नेहरू ने इस परियोजना की शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय रोजगार के नए सृजन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सहयोग से शॉर्ट टर्म के माध्यम से देहात की युवतियों को रोजगार के साथ जोडऩे में बड़ी मदद मिलेगी। कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ब्यूटी थेरेपिस्ट, सिलाई मशीन ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करवाया जाएगा। यह शॉर्ट टर्म कोर्स सिर्फ लडकियों के लिए होंगे और उन्हें स्वावलंबी बनाएंगे।

निशुल्क चलेगा कोर्स
सीजीएम के. एन. रेड्डी ने बताया कि यह शॉर्ट टर्म कोर्स बिल्कुल निशुल्क होंगे। आसपास के देहात की युवतियों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। प्रशिक्षण श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देगा, जबकि इसका सारा खर्च नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन उठाएगा। इस अवसर पर डीन प्रो. रणजीत सिंह, संयुक्त निदेशक विनीत सूरी, उप निदेशक अमिष अमेय, ओएसडी संजीव तायल, कारपोरेशन की ओर से प्रवीण गर्ग, एजीएम एच.आर., वीना मेहता वर्मा और यशोईनी सेन भी उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button