मुजफ्फरनगर में नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव समेत पांच को कोरोना

LP Live, Muzaffarnagar: कोरोना मरीजों की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी कोरोना संदिग्धों की जांच के बाद एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने लगे हैं। मुजफ्फरनगर में गुरुवार को 532 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें नई मंडी के सीओ हिमांशु गौरव भी शामिल है। फिलहाल सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क वालों की कड़ी खोजकर उनकी जांच में जुट गया है। उन्होंने बुखार सहित अन्य समस्याएं होने पर जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकले हैं। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि गुरुवार को पांच नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमेें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। वर्तमान में जिले के अंदर 12 कोरोना सक्रिय मरीज है, जिसमें दो गांव मखियाली, दो बुढुाना, एक पुरकाजी, एक खतौली और छह मरीज शहरी क्षेत्र में हैं, जिन्हें घरों में ही आइसोलेट किया गया है। सीओ को पिछले कई दिनों से बुखार सहित खांसी-जुकाम था। उनका कहना है कि घर में बच्चों की सुरक्षा देखते हुए उन्होंने निजी लैब में जांच कराई थी, जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है।
