एमडीएस विद्या मंदिर में 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

LP Live, Muzaffarnagar: एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आर्शीवाद समारोह हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अनिल शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ हुआ। कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर एवं उपहार भेंटकर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ से पधारे डा. अजय वर्मा, पंकज शर्मा एवं महिमा शर्मा ने भी बच्चों को मार्गदर्शित किया। इस दौरान प्रबन्धक संदीप कुमार ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जहां शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों डाक्युमेंट फाइल,सर्टिफिकेट एवं पेन भेंट किए गए। इस अवसर पर पलक राठी, आरजू राठी एवं अंकिता बत्रा, ममता मलिक, रेनू चौधरी आदि का सहयोग रहा।
