CWC कार्यालय पर दोपहर तक लटका रहा ताला


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बाल कल्याण समिति कार्यालय पर सोमवार को दोपहर तक ताला लटका रहा। इस कारण काउंसलिंग व अन्य कार्यों के लिए वहां पहुंचे फरियादी पीड़ित बच्चों के साथ घंटों कार्यालय के बाहर बैठकर अधिकारियों का इंतजार करते रहें। अध्यक्ष के कमरे का ताला लगा होने से महिला और पुरूष कर्मचारी भी बाहर बैठे रहे। करीब साढ़े 12 बजे के बाद कार्यालय खुलवाया गया।
बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग व उनके कल्याण के लिए जनपद स्तर पर बाल कल्याण समिति बनी है, जिसका कार्यालय शहर के आर्यपुरी में स्थिति है। कार्यालय खुलने का समय सुबह 11 बजे है, लेकिन सोमवार को बाल कल्याण समिति के कार्यालय पर दोपहर 12 बजे के बाद तक ताला लटका रहा। वहां काउंसलिंग के लिए बुलाए गए बच्चें अपने माता-पिता के साथ बैठकर कार्यालय खुलने का इंतजार करते रहे। इसके अतिरिक्त कुछ कर्मचारी भी बाहर परिसर में बैठकर कार्यालय खुलने के इंतजार में रहे। दोपहर 12 बजे के बाद कार्यालय का ताला खुला, जिसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रीना देवी पहुंची और कार्यालय का काम शुरू हुआ। वहां मौजूद फरियादियों ने बताया कि वह सुबहब साढ़े 10 बजे से कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन कार्यालय नहीं खुलने से उनकी सुनवाई कई घंटे देरी से शुरू हुई। इस मामले में समिति अध्यक्ष रीना देवी ने बताया कि सोमवार को बरसात के कारण केयरटेकर कार्यालय नहीं पहुंच सका। उनका कहना है कि वह सुबह सीडीओ की मीटिंग में चली गई थी, जिस कारण अपने ऑफिस में लेट पहुंची।
