उत्तर प्रदेशकरियरट्रेंडिंगदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

प्रयागराज की बेटी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा

सबसे कम उम्र की सी-लाइसेंसी महिला स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में बनाया कीर्तिमान

इससे पहले जय श्री राम और राम मंदिर का ध्वज लेकर बना चुकी है कीर्तिमान बना
LP Live, Prayagraj: प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ लगातार कीर्तिमान की ओर अग्रसर है। ऐसे ही कीर्तिमान की श्रंखला में एक नया कीर्तिमान भी प्रयागराज महाकुंभ के नाम दर्ज हो गया है। मसलन करीब 23 वर्षीय अनामिका ने आकाश में सबसे अधिक ऊंचाई 13 हजार फीट की ऊंचाई पर दिव्य और भव्य महाकुंभ के आधिकारिक झंडा फहराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया।

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ की तैयारी के बीच ही प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ के झंडे को आकाश में लहरा कर दुनिया को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। अनामिका ने गत 08 जनवरी 2025 को बैंकॉक के आसमान में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर दिव्य-कुंभ-भव्य-कुंभ का आधिकारिक झंडा लेकर छलांग लगाई। जहां 144 वर्षों के बाद अद्वितीय मुहूर्त और शुभ ग्रहीय, ज्योतिषीय संयोग के इस महाकुंभ को दिव्यऔर भव्य बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी आस्था का जो अद्वितीय परिचय दिया है और व्यवस्थाओं को खुले हृदय से आर्थिक सहयोग किया है। इसमें प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने यह कीर्तिमान स्थापित करके चार चांद लगा दिये है। इस कीर्तिमान के लिए अनामिका शर्मा को बधाईयों का तांता लगा हुआ है और चौतरफा अनामिका को शुभकामनाएं प्रेषित किये जा रहे हैं। अनामिका भारत की संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिनिधि होने का अधिकार रखती है।

श्रीराम मंदिर के ध्वज को लेकर भी बनाया है कीर्तिमान
अनामिका ने इससे पूर्व 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को स्मरणीय बनाने के लिए ‘जय श्रीराम’ एवं श्री राम मंदिर के ध्वज के साथ भी 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। यह छलांग भी अनामिका ने बैंकॉक में ही लगाई थी। अपने देश में इन सुविधाओं का भाव का अभाव होने के कारण अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है। अनामिका ने ऐसे प्रदर्शन कर अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठा का अद्वितीय परिचय दिया है।

कौन है अनामिका शर्मा
अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की स्काई सी-लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई ड्राइवर है। अनामिका ने अपने पिता पूर्व वायु सैनिक अजय कुमार शर्मा जो स्वयं ही एक स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है के प्रोत्साहन से मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली छलांग 13000 फीट की ऊंचाई से लगा लिया था। अनामिका शर्मा आज 24 वर्ष की हो गई है और अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट संगठन (यूएसपीए) सी लाइसेंस प्राप्त भारतीय महिला स्काई ड्राइविंग प्रशिक्षक है। अनामिका विदेशों में एक प्रशिक्षक के रूप में भी अनेक उपलब्धियां बटोर रही है। अनामिका शर्मा के पिता श्री अजय कुमार शर्मा ही अपनी बेटी के सबसे बड़े आदर्श हैं। अनामिका ने कहा है कि भूतपूर्व वायु सैनिक सैनिक होने के बावजूद मेरे पिता ने स्वयं तो स्काई डाइविंग के क्षेत्र मं् प्रशिक्षक बने ही मुझे भी ऐसा करने के लिए न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि इसमें होने वाले खर्च को भी वहन किया जो आसान कभी नहीं रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button