पायल को अंग्रेजी में मिली पीएचडी की उपाधि


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के आवास विकास कालोनी निवासी अंग्रेजी प्रवक्ता पायल गौतम को अंग्रेजी विषय में अनुसंधान के लिए भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर ने पीएचडी की उपाधि मिली है। पायल ने डा. चैतन्य के निर्देशन में तकनीकी कॉलेजों में अंग्रेजी भाषा दक्षता का मूल्यांकन और विकास विषय पर शोध किया है, जिस पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई l उन्होंने शोध कार्य में उत्तरी भारत से पांच राज्यों के कुछ तकनीकी कालेजों से चयनित छात्रों पर अंग्रेजी भाषा दक्षता का मूल्यांकन किया एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए कुछ मापदंडों के द्वारा अंग्रेजी भाषा की दक्षता का विकास किया। पायल गौतम ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध मार्गदर्शक डा. चैतन्य व अपने स्वजन तथा पति डा. गिरेंद्र गौतम को दिया है। डा. गिरेंद्र गौतम फार्मेसी विभाग में शिक्षक है।
