

विमान में चालक दल समेत 181 यात्री सवार थे
LP Live, Seoul: रविवार को दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से जा टकरा गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में विमान में सवार दो लोगों को छोड़कर कम से कम 175 यात्रियों की मौत होने की खबर है।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह बोइंग 737-800 विमान जेजू एयर का था। रिपोर्ट के अनुसार यह विमान 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे। उक्त हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और कंक्रीट के अवरोधक से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हादसे की सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
गियर में खराबी के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण प्लेन रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। विमान से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं और काले धुएं का घना गुबार नजर आ रहा है। मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई।
सबसे बड़ा हादसा
सूत्रों के अनुसार यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है। इससे पहले दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।
