उत्तराखंडसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

‘गीत हृदय की धड़कन के’ पुस्तक का विमोचन

नवसृजन साहित्यिक संस्था का स्थापना दिवस समारोह

LP Live, Roorki: नवसृजन साहित्यिक संस्था रुड़की के स्थापना दिवस पर संस्था के समन्वयक तथा वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी के गीत संग्रह ‘गीत हृदय की धड़कन के’ गीत संग्रह का विमोचन किया गया। यहां एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज ने शिरकत की।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ. सम्राट सुधा, अधिवक्ता एवं साहित्यकार डॉ. श्रीगोपाल नारसन, ग़ज़लकार कृष्ण सुकुमार, पूर्व प्रधानाचार्य सुबोध कुमार पुंडीर ‘सरित’ एवं स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ तथा संचालन ग़ज़लकार पंकज त्यागी ‘असीम’ ने किया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन से हुआ और वरिष्ठ कवि राम शंकर सिंह ने सरस्वती वंदना व नवसृजन संस्था का कुलगीत कवयित्री श्रीमती अलका घनशाला ने प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष नीरज नैथानी ने संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी। वरिष्ठ साहित्यकार एसके सैनी के गीत संग्रह ‘गीत हृदय की धड़कन के’ पुस्तक रचयिता का परिचय कराया। डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि प्रस्तुत काव्य संग्रह में सुरेंद्र सैनी ने तीन खंडों में काव्य की तीन प्रमुख विधाओं यथा गीत/ मुक्त छंद कविताएं/ दोहे को श्लाघनीय अभिव्यक्ति प्रदान की है।

समारोह में पंकज गर्ग, डॉ घनश्याम बादल, डीके वर्मा, अनिल वर्मा अमरोहवी, सौ सिंह सैनी, ओमप्रकाश नूर, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. संजीव सैनी, श्रीमती रश्मि त्यागी, दीपिका सैनी, विकास त्यागी, शशांक सैनी, रघुवीर सिंह पंवार, प्रदीप सैनी, माधुरी नैथानी, प्रतिभा नैथानी, अधिवक्ता ताराचंद, चंद्रभान सिंह,, दिलीप प्रधान, एचपी काला, शाहिदा शेख, राजीव सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी, सुशील सैनी तथा राजबहादुर आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button