

L.P. Live, New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किये हैं। जिनमें अरुणाचल प्रदेश के चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। मंत्रालय की जारी अधिसूचना के तहत अधिकारियों को यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी स्थानांतरण सूची में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मसलन केंद्र सरकार ने एजीएमयूटी यानी अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 40 आईएएस और 26 अफसरों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परवार कल्याण विभाग में सचिव के रुप में तैनात 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को दिल्ली भेजा गया है। जबकि लोअर दिबांग वैली के उपायुक्त सौम्य सौरव (2014 बैच) और 2016 बैच के दो आईएसएस अधिकारियों में राजधानी ईटानगर के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ को भी दिल्ली में तैनाती दी गई है।

आईपीएस अधिकारियों में भी फेरबदल
केंद्रीय गृहमंत्रालय की स्थानांतरण सूची में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी शरद भास्कर दराड़े और 2014 बैच के महेश कुमार बर्णवाल को भी दिल्ली भेजा गया है। जबकि ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह, विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईटी) के एसपी अनंत मित्तल और पश्चिम सियांग के एसपी अभिमन्यु पोसवाल का भी तबादला दिल्ली कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में तैनात आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार महला, सुरेंद्र चौधरी और अनुराग द्विवेदी को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। इसके अलावा मिजोरम में तैनात 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवेंदु भूषण को भी अब अरुणाचल प्रदेश में तैनाती दी गई है। केंद्र की इस सूची में गोवा में कार्यरत 2019 बैच आईएएस अधिकारियों स्नेहा सूर्यकांत गिट्टे और अश्विन चंद्रु ए तथा 2020 बैच की आईएएस अधिकारी यशस्विनी बी को अरुणाचल भेजा गया है।
