सहारनपुर एडीएम ने सिर्फ मेरी नहीं पद और सदन की बेईज्जती की है: इकरा हसन

LP Live, Muzaffarnagar: कैराना सांसद इकरा हसन ने शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम में भी सहारनपुर एडीएम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एडीएम ने केवल मेरी बेइज्जती नहीं कि, बल्कि उस सदन और पद की भी बेज्जती की है, जिस पर जनता ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा ने भी इस बेइज्जती का बदला कार्रवाई के रूप में लेने का आश्वासन इकरा हसन को दिया।
सपा कार्यालय पर शनिवार को संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना सांसद इकरा हसन पहुंची, जिनका जोश के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान इकरा हसन ने कहा कि सरकार संविधान को कमजोर करने की कोई- कोई योजना लेकर आ रही है। संविधान उन लोगों का सुरक्षा कवच है, जिनकी सरक्षा कोई नहीं कर सकता है। इससे हमारे नागरिक के तौर पर अधिकार मिलते है। सरकार ने आज हमे ऐसे दोराहे पर खड़ा कर दिया है, जिसमें संविधान की भी रक्षा हमे स्वयं करनी पड़ रही है। जब तक हम बदलाव नहीं करेंगे, तब तक यह सरकार इसी प्रकार के नियम लाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में सपा का एक विधायक है तो भाजपा का भी एक ही विधायक है। बाकी सपा की बजह से बने हुए विधायक है। हमे आगामी चुनाव में एकजुटता से काम करना है। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रकरण में मेरे साथ खड़े भाइयों से हौंसला मिला है। मै इतनी बड़ी नहीं हुई हूं कि कोई मेरी बेइज्जती करें। यह बेइज्जती सदन और पद की हुई है, जिस पर आप लोगों ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि संविधान हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन हमारी बहन है, हम किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि इकरा हसन को न्याय दिलाने में अंत तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, दीप्ती पाल, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माजिद सिद्दकी के व्यवहार पर प्रमोद त्यागी ने जताई नाराजगी: कैराना सांसद इकरा हसन के कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ता माजिद सिद्दकी वरिष्ठ नेताओं के बीच मंच पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंनें कई परिचितों को कार्यक्रम के बीच बुलाकर इकरा हसन के साथ फोटा खिंचवाने शुरू कराए, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था भी बिगड़ गई। इस दौरान उन्होंने एक परिचित का फोटो खिंचवाने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को ही उठाकर परिचित को बैठा दिया, जिस पर प्रमोद त्यागी का गुस्सा बढ़ गया और तंज कसते हुए स्वयं को सामने कुर्सिया पर जाकर बैठने के लिए कह दिया।
