LP Live, New Delhi: हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय पुरुष टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत का मंगलवार को खिताबी मुकाबला चीन के साथ खेला जाएगा।
भारत की हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच मैच जीत कर खिताबी जीत की दहलीज पर खड़ा है। फाइनल में भारत का मुकाबला चीन के साथ होगा। सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा है। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन से उम्मीद है कि मंगलवार को भारत का खिताबी मुकाबले में चीन को पछाड़कर खिताबी जीत हासिल कर सकता है। चीन ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अजेय बनी हुई है। भारत की इस शानदार जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो तथा उत्तम सिंह व जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया है।
शुरु से ही हावी रहा भारत
चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में आरंभ से ही भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ दबाव बनाए रखा और पहले ही क्वार्टर में उत्तम सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई, जबकि दूसरे क्वार्टर में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करकेक मध्यांतर में दक्षिण कोरिया पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी दक्षिण कोरिया ने हॉफ टाइम के बाद वापसी करने की कोशिश करते हुए भारत के खिलाफ जिहुन यांग ने एक गोल कर दिया। लेकिन भारत की ओर से जरमनप्रीत सिंह ने भी तीसरा गोल दागने में देर नहीं लगाई और 3-1 की बढ़ता हासिल कर ली। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच का दूसरा गोल किया जिससे भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 की बढ़त बना ली और मैच खत्म होने तक दक्षिण कोरिया को अपनी टीम के खिलाफ कोई मौका नहीं दिया।