करियरट्रेंडिंगदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य

उपराष्ट्रपति चुनाव: राजग प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन

पीएम मोदी बने मुख्य प्रस्तावक, एनडीए ने दिखाई अपनी एकजुटता

राधाकृष्णन व सुदर्शन में होगा रोचक मुकाबला
LP Live, New Delhi: आगामी नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर राधाकृष्णन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए घटक दलों के सभी नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के दौरान पीएम मोदी राधाकृष्णन के मुख्य प्रस्तावक भी बने।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी केंद्रीय मंत्री और राजग घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी ने एकजुटता दिखाई। सी.पी. राधाकृष्णन ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया। इनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे। उनके पहले नामांकन सेट पर मुख्य प्रस्ताव के रुप में प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर किये। जबकि शेष सेटों पर अन्य केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं ने हस्ताक्षर किए। सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान एनडीए ने अपनी एकजुटता नजर आई। लोजपा (रामबिलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू से ललन सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और अपना दल की लीडर अनुप्रिया पटेल समेत एनडीए के अन्य दलों के शीर्ष मंत्री नामांकन नजर आए।

रोचक होगा मुकाबला
राजग प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को चुनौती देने के लिए इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के रुप में सुप्रीम कोट के पूर्व जस्टिस जी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के मैदान में है, जिससे यह चुनावी मुकाबला रोचक नजर आने लगा है। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह चुनाव कराया जा रहा है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था।

आंकड़ा किसके पक्ष में?
उपराष्ट्रपति चुनाव के चुनावी आंकड़े पर गौर की जाए तो संख्याबल के हिसाब से राजग के सी.पी. राधाकृष्णन का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है। मसलन इसके लिए लोकसभा में 543 सांसदों के अलावा राज्यसभा में कुल 245 सदस्यों में से 233 सांसद वोटिंग करेंगे। भाजपा के लोकसभा में 240 और उच्च सदन में 102 सांसद हैं। वहीं राजग के सहयोगी दलों के समर्थन से के साथ राजग के पास कुल संख्या 421 है, जिसमें लोकसभा में 298 और राज्यसभा में 128 शामिल है। जबकि हालांकि विपक्ष के गैर-गठबंधन दलों में वाईएसआरसीपी ने भी राजग उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। इस प्रकार राजग प्रत्याशी के समर्थन में कुल संख्या 433 हो जाती है।वही दूसरी ओर इंडी गठबंधन के पास 325 की संख्या है। मसलन ‘इंडिया’ ब्लॉक पार्टियों के पास 235 लोकसभा सांसद और 77 राज्यसभा सांसद हैं। उनकी संयुक्त संख्या 312 है। इसके अलावा यदि आम आदमी पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन मिलता है, तो कुल संख्या 325 रहेगी।

महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले सीपी राधाकृष्णन ने संसद परिसर में मौजूद महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरापु, एल मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े साथ में रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button