

शनिवार की रात को ठाकुरद्वारा मंदिर में ग्रेनेड से हुआ था हमला
LP Live, Amratsar: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में मंदिर पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले के एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर 15 मार्च को हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाया। इसी आधार पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत छेहरटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस टीमों ने अमृतसर के बाहरी इलाके राजासांसी में संदिग्धों को ट्रैक किया तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ, जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल छानबीन कर रहा है। पुलिस की गोली से घायल हुए एक आरोपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

शनिवार की रात हुआ था हमला
गौरतलब है कि अमृतसर में शनिवार-रविवार की रात बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में विस्फोटक फेंका, जिससे मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। ग्रेनेड हमले के कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की थी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई थी।
