

राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने चलाया अभियान
LP Live, Chandigarh: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गड़बड़झाला होना कोई नई बात नहीं है। देश के विभिन्न राज्यों में गरीबों के नाम पर मुख्यमंत्रियों और अमीरों के साथ कई रसूखदारों के भी बीपीएल कार्ड बनाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी प्रकार हरियाणा में गरीब परिवारों को लाभ देने के लिए गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद पिछले तीन महीनों में ही 6.36 लाख बीपीएल कार्ड इसलिए रद्द कर दिये गये कि इन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई है।

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर की जाए तो पिछले तीन महीनों में कुल 6 लाख 36 हजार 136 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गये और उन्हें बीपीएल श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। विभाग की जांच के बाद इन सभी परिवारों वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा पाई गई है। इनमें सबसे ज्यादा बीपीएल कैटेगिरी के राशन कार्ड फरीदाबाद, पानीपत और करनाल जिले में रद्द किए गए हैं। इस प्रकार जून माह तक प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या 46 लाख 14 हजार 604 रह गई है। विभाग के अनुसार अप्रैल में यह संख्या 52 लाख 50 हजार से अधिक थी। मई में यह आंकड़ा घटकर 49.22 लाख और जून में 48 लाख तक आ गया। इस दौरान सबसे ज्यादा कार्ड मई महीने में 3 लाख 27 हजार से अधिक कार्ड रद्द हुए। इसमें फरीदाबाद में 20,266, पानीपत में 15,502 और करनाल में 15,059 परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द किये गये। विभाग का दावा है कि इन सभी परिवारों के कार्ड नियमों के अनुसार रद्द किए गए हैं और विभाग द्वारा यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि केवल पात्र परिवारों को ही सस्ता राशन मिल सके।
अंबाला में रद्द हुए 14,501 बीपीएल कार्ड
विभाग के अनुसार राज्य में अंबाला जिले में 14,501, गुरुग्राम में 14,301, भिवानी में 5,298, चरखी दादरी में 1,568, फतेहाबाद में 6,172, हिसार में 8,656, झज्जर में 7,715, जींद में 5,593, कैथल में 8,783, कुरुक्षेत्र में 10,278, महेंद्रगढ़ में 2,768, मेवात में 2,604, पलवल में 4,384, पंचकूला में 2,785, रेवाड़ी में 4,412, रोहतक में 9,210, सिरसा में 7,896, सोनीपत में 12,498 तथा यमुनानगर में 10,694 बीपीएल कार्ड रद्द किये गये हैं।
