दिल्ली विस चुनाव: एक्जिट पोल में भाजपा सरकार बनने का अनुमान
आठ फरवरी को आने वाले चुनाव के नतीजों से खुलेंगे पत्ते


दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं, जिसमें केजरीवाल सरकार की विदाई और 26 साल बाद भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है। मसलन अभी तक सामने आए 9 एग्जिट पोल में से 8 में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। जबकि एक एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

चुनाव संपन्न होने के बाद शुरु हुए एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 41, आप को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। जबकि सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक आप की सीटें पिछले बार के मुकाबले कम हो सकती हैं। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने आप के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है। बहुमत के लिए 70 सीटों में से 36 सीट की जरुरत है।
पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग
भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) के शाम 5 बजे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस समय के मुताबिक दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 63.33 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान दक्षिण-पूर्वी जिले में 53.77 प्रतिशत दर्ज किया गया है। मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को छह बजे के बाद भी मतदान की अनुमति दी गई है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ना तय है।
