अमित आर्य को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे आर्य
LP Live, New Delhi: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मीडिया सलाहकार रहे अमित आर्य को वरिष्ठ मीडिया कंसल्टेंट नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उनके हरियाणा सरकार में किये गये कार्यों को देखते हुए की गई है।
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ मीडिया कंसल्टेंट नियुक्त किये गये अमित आये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अपने सुझाव देंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अमित आर्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर पद से इस्तीफा दे दिया था। अमित आर्य के मीडिया के क्षेत्र के लंबे अनुभव को देखते हुए पहले हरियाणा और अब केंद्र सरकार ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। आर्य इससे पहले देश के कई राष्ट्रीय समाचार चैनलों में बतौर संपादक कार्य कर चुके हैं। उन्हें मीडिया के क्षेत्र में करीब 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने मीडिया सलाहकार के रुप में जिस प्रकार जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। अब केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत वरिष्ठ मीडिया सलाहकार के रुप में आर्य उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।