CBSC 12th का रिजल्ट घोषित
लड़को के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी, 87.33 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी


LP Live, New Delhi/Dehradun: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को अचानक जारी हो गया सीबीएससी 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यालयों में हलचल मच गई। 11 मई को परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन नगर निकाय चुनाव के चलते गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ और शुक्रवार को सुबह बारहवीं कक्षा का सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 90.68 प्रतिशत लड़कियां और 84.67 प्रतिशत लड़के शामिल हैं। इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहीं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के जारी 12वीं कक्षा का नतीजों में इस साल 12वीं कक्षा में छात्राओं का पास होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी से ज्यादा बेहतर रहा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई की 12वीं कक्षा के 38 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

गाजियाबाद की आस्था के 99.4 फीसदी अंक
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।
