मुजफ्फरनगर में PET परीक्षा देते पकड़ा गया बिजनौर का युवक


LP Live, Muzaffarnagar: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के दूसरे दिन भी 26 केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में हुई। शहर के परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर कालेज में परीक्षा दे रहे एक फर्जी युवक वहां के स्टाफ ने परीक्षा देते हुए पकड़ा है। पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पुष्टी हुई तो प्रधानाचार्य ने फर्जी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपित के खिलाफ प्रधानाचार्य ने तहरीर दी है। अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्ष हुई, जिसमें दोनों पालियों में कुल 15,421 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की PET परीक्षा का दूसरा दिन रहा। रविवार की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो 12 बजे तक चली। इस परीक्षा के लिए पंजीकृ़त 13296 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से केवल 7649 ने ही परीक्षा दी, जबकि 5647 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 26 केंद्रों पर हुई परीक्षा में शहर के डीएवी इंटर कालेज में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। सूचना पर चैकिंग के दौरान डीएवी इंटर कालेज में अभ्यार्थी मनोज कुमार के स्थान पर फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने पहुंचे आरोपित बिजनौर के सद्दोबेर अहम्ताली निवासी सतेन्द्र कुमार को स्टाफ ने पकड़ लिया। उसके पास प्रवेश पत्र भी फर्जी मिला। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने आरोपित के नाम तहरीर दी, जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे शुरू हुई। इसमें भी पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 13296 रही, लेकिन 7772 ने ही परीक्षा में भाग लिया। इस पाली में 5524 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीआइओएस डा. धमेंद्र शर्मा ने बताया कि दो दिन जनपद में 26 परीक्षा केंद्र पर पीइटी परीक्षा हुई। दूसरे दिन डीएवी इंटर कालेज से एक फर्जी युवक परीक्षा देता पकड़ा गया। आरोपित बिजनौर का रहने वाला है। वह फर्जी प्रवेश पत्र लेकर केंद्र में पहुंचा था, जिसे पुलिस के सुपर्द किय गया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक ने फर्जी दस्तावेज बनाए थे, जिसमें खुद का नाम और फोटा लगाए थे। पकड़े गए आरोपित की बायोमैट्रिक तरीके से भी जांच की जा रही है।
