योगी कैबिनेट का विस्तार, अनिल कुमार सहित इन चार मंत्रियों ने ली शपथ
मुजफ्पुफरनगर के पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार भी बने मंत्री, जश्न का रहा महौल।


सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, भाजपा के सुनील शर्मा और दारासिंह चौहान ने भी ली शपथ
LP Live, Lucknow: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के बिखरने के जारी सिलसिले के बीच राजग में शामिल हुए रालोद, सुभासपा के बाद यूपी में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रालोद के अनिल कुमार, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, भाजपा के सुनील शर्मा और दारासिंह चौहान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सियासत को मजबूत बनाने की दिशा में भाजपा ने उनके साथ गठबंधन में आए रालोद और सुभासपा को योगी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। मंगलवार शाम को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन ने जहूराबाद विधानसभा से सुभासपा के विधायक ओमप्रकाश राजभर, पुरकाजी(मुजफ्फरनगर) के रालोद विधायक अनिल कुमार, साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील शर्मा तथा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में नए मंत्रियों के रुप में शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के नए मंत्रियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे सभी मोदी की गारंटी को धरातल पर उतारते हुए विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यूपी कैबिनेट के विस्तार के बाद एक नई चर्चा ने जोर पकड़ा है कि योगी सरकार का यह फैसला लोकसभा चुनाव में भाजपा के मिशन-80 के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
